दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे हमारी समस्त खबरें और जानकारियाँ पहुंचें आप तक सबसे पहले।
टॉफी बच्चों को बहुत ही पसंद होती है। पर हम अक्सर बच्चों को बाहर से टॉफी खरीदकर देने में हिचकिचाते हैं। आज हम आपको घर पर केले की टॉफी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें है। तो चलिए शुरू करते हैं।
सामग्री
केला
नट्स क्रश किया हुआ या नट्स क्रश किया हुआ
शहद
टूथपिक
विधि
सबसे पहले केले को छील ले। अब इसके बीच से दो टुकड़ो में काटे। ध्यान दे की लम्बाई में नहीं काटना है। अब इस टुकड़े में टूथपिक को लगा ले। फिर इसे शहद में डूबा दे। अब इसको कॉर्नफ़्लेक्स पर रोल करे जिससे पूरी साथ पर ये अच्छे से लग जाए। तैयार है केले की टॉफ़ी कॉर्नफ़्लेक्स की टॉपिंग के साथ।
आप कॉर्नफ्लैक्स की जगह नट्स का प्रयोग भी कर सकते हैं। ऐसे में इसको क्रश किये हुए नट्स पर रोल करे जिससे पूरी साथ पर ये अच्छे से लग जाए। और तैयार हो जायेगी आपकी केले की टॉफ़ी चॉकलेट और नट्स की टॉपिंग के साथ।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।