
आजकल संक्रमण के कारण बाहर का कहना सुरक्षित नहीं है। और बच्चों को खिलाना तो बिल्कुल भी नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार्स बनाने की सरल विधि।
सामग्री
घिसा हुआ नारियल 1 कप
क्रीम/ मलाई 1/4 कप
कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप
चॉकलेट 250 ग्राम पिघली हुई
विधि
सबसे पहले एक बाउल में घिसा हुआ नारियल और मलाई डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क को डालें। इन सबको एक साथ मिला कर इसके छोटे छोटे रोल्स बना लें। यदि जरूरत हो तो इसमें थोड़ा सा नारियल और मिला सकते हैं।
अब एक पैन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर से एक बाउल में चॉकलेट को डालकर पिघला लें। तैयार रोल्स को इस चॉकलेट में डालकर एक कोट लगा ले । अब इसको थोड़ी देर के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रखें। तैयार है होम मेड बाउंटी बार्स।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।