ब्रेड तो बच्चे पसंद करते ही हैं। पर आज हम आपको ब्रेड के स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं ब्रेड के टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स की रेसिपी।
सामग्री
उबला आलू 1(मैश किया हुआ)
मकई के दाने 2 बड़े चम्मच
प्याज 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
धनिया की चटनी 1 1/2 बड़े चम्मच
मायोनिस 2 बड़े चम्मच
नमक 1 चुटकी
ब्रेड स्लाइस 6
विधि
सबसे पहले एक बाउल में मैश किया हुआ उबला आलू, मकई के दाने,प्याज,धनिया की चटनी,मायोनिस और नमक को अच्छी तरह से मिला ले। अब ब्रेड स्लाइस के किनारो को काट ले। ब्रेड पे बटर को लगाए। फिर इस मिश्रण को ब्रेड के बीच में लगा दे।
आप चाहे तो इसको ऐसे ही सर्व करे या फिर सेक के सर्व करे। तैयार है ब्रेड का टेस्टी और हैल्दी स्नैक। इसको टमाटो सॉस के साथ सर्व करे।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।