बदलते मौसम के लोग अक्सर बीमार पड़ते ही है। आजकल किसी को भी आसानी से बुखार होना एक आम बात हो गयी है। लोग अक्सर बुखार में भूख ना लगने और मुँह का स्वाद ख़राब हो जाने के कारण परेशान रहते है। तो आज हम आपको बताते है एक आसान सा नुस्खा जिसके प्रयोग से आपके मुँह का स्वाद जल्दी ही ठीक हो सकता है।
8-10 मुनक्के ले और उन्हें तवे पे भून ले। अब इसमें काला नमक और काली मिर्च बुरक दे। इसके सेवन करने से मुँह का स्वाद जल्द ही ठीक हो जाता है।
इसके अलावा आप अपनी दिनचर्या में ज्यादा पानी पीने की आदत डाल लें। इससे आपको ज्यादा भूख लगने लगेगी। साथ ही आपके शरीर के सारे टॉक्सिक भी बाहर आने लगते हैं।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।