स्वादिष्ट रोस्टेड पनीर बनाने की सरल विधि

Image Source: Google Search

पनीर तो सभी अपने अपने तरीके से बनाते ही है। परन्तु क्या आपने कभी रोस्टेड पनीर ट्राय किया है? इसको बनाना बहुत ही आसान है और यदि इसको लच्छा परांठा के साथ खाया जाए तो ये और भी स्वादिष्ट हो जाता है। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि।

सामग्री

कश्मीरी लाल मिर्च 3-4

गुड़ 1 छोटा चम्मच

साबुत लाल मिर्च 3-4

नमक स्वादानुसार

जीरा 1 बड़ा चम्मच

दही 2 बड़े चम्मच

साबुत धनिया 1 बड़ा चम्मच

प्याज 1/4 कप (बारीक कटा हुआ)

साबुत काली मिर्च 1 बड़ा चम्मच

पनीर

सौफ 1 बड़ा चम्मच

घी 2 बड़े चम्मच

मेथी दाना 1 छोटा चमच्च

अदरक 1/2 इंच का टुकड़ा

लौंग 4-5

इमली का पानी 2 बड़े चम्मच

लहसुन 5-6 कलियाँ

पानी 2 बड़े चम्मच

विधि

सबसे पहले एक फ्राइंग पैन में साबुत लाल मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च को अच्छी तरह से भूनें। अब उसको अलग निकाल कर रख लें। अब उसी पैन में जीरा, साबुत धनिया, साबुत काली मिर्च, सौफ, मेथी दाना और लौंग को डालकर सभी मसालों को अच्छी तरह से भूनें। जब खुशबू आने लगे तब तक सभी मासालों को भून लें। अब इनको ग्राइंडर में डालें और साथ ही में इसमे लहसुन, अदरक, इमली का पानी और पानी भी डालकर इसको बारीक पीस लें।

अब एक फ्राइंग पैन में घी डालें और गर्म करें। अब इसमें पनीर के क्यूब्स को रखें और मध्यम आंच पर हर तरफ से हल्का सुनेहरा होने तक भूनें। अब सभी टुकड़ो को अलग निकाल कर रखें। उसी पैन में प्याज डालकर नरम होने तक भूनें। अब इसमें तैयार मासाले को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। मासाले के भुन जाने के बाद उसमे दही को डालें और तेल के अलग होने तक भूनें। अब इसमें नमक और गुड़ को डालकर एक बार फिर से भूनें। पूरी तरह से भुन जाने के बाद उसमे पनीर के टुकड़ों को भी डालें और अच्छी तरह से मिला लें। तैयार है रोस्टेड पनीर। इसको लच्छा परांठा के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    इंस्टेंट आचार बनाए छोलों से

    हम सभी को अचार बहुत ही ज्यादा पसंद होता है।सही मायनों में अगर कहा जाए कि अचार खाने का पूरक होता है तो गलत नही होगा। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही एक झटपट बनने वाले अचार की जो खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है और बनाने में बहुत ही आसान।…

    Spread the love
  • सोयाबीन करी बनाने की सरल विधि

    सोयाबीन करी एक ऐसा व्यंजन है जो की हर उम्र के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। आइये जानते  है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री: लहसुन                  12-15 कलियाँ प्याज                    2 बड़े अदरक                 ½ इंच हरी मिर्च              …

    Spread the love
  • |

    मकर संक्रांति पर बनाए नारियल और तिल के लडडू

    मकर संक्रांति के पर्व पर तिल खाने का बड़ा महत्व है। इस दिन अगर आप तिल का सेवन करते हैं तो आप को पुण्य तो मिलता ही है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। क्यूंकि तिल में बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है। आज हम आपको नारियल तिल के…

    Spread the love
  • |

    चटपटी मसाले वाली स्वादिष्ट मूंगफली

    मूंगफली तो सभी पसंद करते हैं। पर आज हम आपको मसाले वाली मूंगफली की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री मूंगफली                           100 ग्राम नमक                              स्वादानुसार तेल                                 तलने के लिए लाल मिर्च पाउडर             ¼ छोटी चम्मच धनिया पाउडर                  ¼ छोटी चम्मच आमचूर पाउडर                ¼…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: मटन का अचार

    अचार तो आपने बहुत से खाये होंगे पर क्या आपने कभी मटन का अचार खाया है। आज हम आपको बताने जा रहे है मटन का अचार बनाने की सरल विधि जो स्वाद में बहुत ही उम्दा है। तो शुरू करते हैं Chef Shipra की एक और रेसिपी। सामग्री मटन              250 ग्राम तेल               तलने…

    Spread the love
  • दही खाने के होने वाले फायदे

    दही तो हम सभी अपने खाने में खाते ही है। दही खाना बहुत ही पौष्टिक तो होता ही है। साथ ही ये स्वास्थय की दृष्टि से भी बहुत लाभदायक होता है। जो लोग शरीर से दुर्बल हैं उन्हें दही का नियमित सेवन करना चाहिए। इससे खून की कमी भी दूर होती है। जिन व्यक्तियों को…

    Spread the love