नवरात्रे स्पेशल: व्रत स्पेशल सैंडविच

navratri special

navratri special

व्रत उपवास में आपने बहुत सी चीज़े बनाई और खायी होंगी, पर कभी सैंडविच ट्राय किये है? आज हम आपको बताने जा रहे है इसकी रेसिपी।

सामग्री

सिंघाड़ा आटा                 1 कप

काली मिर्च पाउडर          1/2 छोटा चम्मच

भुना जीरा पाउडर           1 छोटा चम्मच

सेंधा नमक                     स्वादानुसार

अदरक                          1 इंच का टुकड़ा

लौकी                            1 कप (घिसी हुई)

आलू                             2 मध्यम आकर के (उबले हुए)

हरा धनिया                     1/2 कप (बारीक़ कटा)

हरी मिर्च                        2 (बारीक़ कटी)

देसी घी                          2 छोटे चम्मच

विधि

सबसे पहले एक बाउल में सिंघाड़े का आटा डालकर उसका पतला घोल बना लें। अब इसमें नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, घिसा हुआ अदरक, घिसा हुआ आलू, धनिया पट्टी, हरी मिर्च और घिसी हुई लौकी को डालकर अच्छी तरह से मिला ले। यदि ज़रूरत हो तो इसमें पानी मिला लें। ध्यान रखे की हमे इसका पतला घोल बनाना है।

अब गैस पर एक पैन को रखे और उसमे घी डालें। अब इसमें सारा बैटर एक साथ डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए इसको गाढ़ा होने तक पकाएं। जब इसकी कंसिस्टेंसी जमने जैसी होने लगे तब गैस बंद कर दे और इसको एक थाली में घी से ग्रीसिंग कर के इस बैटर को फैला लें। ध्यान रखे की इसको परत में ही रखना है। अब इसको होने के लिए आधा घंटे छोड़ दें। इसके सेट होने के बाद इसको तिकोने शेप में छोटे टुकड़ो में काटे।

अब गैस पर एक पैन रखे और इसमें घी डालकर मध्यम आँच पर सेंक लें। तैयार है व्रत स्पेशल सैंडविच। इसको व्रत की हरी चटनी के साथ सर्व करें।  

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    भुने टमाटर की स्वादिष्ट चटनी

    चटनी वैसे तो किसी भी खाने का स्वाद बड़ा देती है। पर अगर ये चटनी टमाटर की हो तो क्या कहना। आज हम आपको टमाटर की चटनी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री देसी टमाटर                     4 हरी मिर्च                       4-5 लहसुन की कलियाँ               8-10 धनिया पत्ती                     ½ कप (मोटी…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट प्याज का आचार बनाने की सरल विधि

    अचार तो आपने बहुत से बनाये और खाये होंगे पर क्या आपने कभी प्याज का अचार खाया है ? जी हाँ आज हम आपको बताने जा रहे है प्याज के अचार की सरल विधि। सामग्री: छोटी प्याज – 25-30 सफ़ेद सिरका – 1 1/2 कप हरी मिर्च लम्बी कटी – 7-8 आम आचार मसाला (बिना…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट ब्रेड उपमा बनाने की सरल विधि

    सामग्री ब्रेड स्लाइस 4 टमाटर 1 (बारीक कटा) प्याज 1 (बारीक कटा) हरी मिर्च 1 (बारीक कटी) अदरक ½ छोटा चम्मच (बारीक कटी) धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी) करि पत्ता 10-12 नीम्बू ½ लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर ¼ छोटी चम्मच नमक स्वादानुसार चना दाल 1 बड़ा चम्मच उरद धुली…

    Spread the love
  • |

    क्रिस्पी अनियन रिंग्स

    अनियन  रिंग  एक प्रकार का नाश्ता है जो की यूनाइटेड  स्टेट्स, कनाडा, यूनाइटेड  किंगडम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका और यूरोप, लैटिन  अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में प्रचिलित है। आज हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे है। ये बनाने में बहुत ही सरल है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है। तो आइये शुरू…

    Spread the love
  • |

    चटपटी मसाले वाली स्वादिष्ट मूंगफली

    मूंगफली तो सभी पसंद करते हैं। पर आज हम आपको मसाले वाली मूंगफली की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री मूंगफली                           100 ग्राम नमक                              स्वादानुसार तेल                                 तलने के लिए लाल मिर्च पाउडर             ¼ छोटी चम्मच धनिया पाउडर                  ¼ छोटी चम्मच आमचूर पाउडर                ¼…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट हरे मटर की दाल बनाने की सरल विधि

    मटर तो हर घर में खाने में इस्तेमाल होते ही हैं। पर क्या आप जानते हैं की इसकी दाल बड़ी ही स्वादिष्ट होती है। तो आइये जानते हैं हरे मटर की दाल की रेसिपी।   विधि एक कुकर में तेल डालकर गर्म करें। अब अब इसमें जीरा डालें तथा हींग डालें और भुने। अब इसमें…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *