पारंपरिक आम का अचार बनाने की सरल विधि

 

आज हम आपके साथ एक पारंपरिक आम का अचार (कच्चे आम का अचार) बनाने की सरल और स्वादिष्ट रेसिपी साझा करने जा रहे है। तो आइये शुरू करते है।

सामग्री (Ingredients):
कच्चे आम – 1 किलो

नमक – 100 ग्राम (स्वादानुसार)

हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच

सौंफ – 3 बड़े चम्मच

मेथी दाना – 2 बड़े चम्मच

कलौंजी – 1 बड़ा चम्मच

सरसों दाना – 2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 3 बड़े चम्मच

हींग – 1/2 छोटा चम्मच

सरसों का तेल – 300 से 400 ml (या ज़रूरत अनुसार)

बनाने की विधि (Method):

सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर अच्छी तरह सुखा लें (कोई नमी नहीं होनी चाहिए)। अब इस आम को छोटे टुकड़ों में काट लें और बीज निकाल दें।
अब कटे हुए आम में नमक और हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी बड़े बर्तन में ढककर 2-3 दिन तक धूप में रख दें और बीच-बीच में चलाते रहें।

मसाला तैयार करना:
अब मेथी दाना और सौंफ को हल्का सा भून लें और दरदरा सा पीस लें। अब एक बाउल में पिसी हुई सौंफ, मेथी, कलौंजी, सरसों दाना, लाल मिर्च पाउडर और हींग को डालकर अच्छे से मिला लें। अब धूप में रखे हुए आम के टुकड़ों में यह तैयार मसाला डाल दें। अब सरसों का तेल गर्म करके ठंडा कर लें और फिर आम-मसाले में ऊपर से डाल दें। अंत में इसको अच्छे से मिलाएं।
अब अचार को किसी साफ़ और सूखे कांच के बर्तन (या सिरेमिक जार) में भर दें और 4-5 दिन तक धूप में रखें। ध्यान रखे कि हर रोज़ हल्के हाथ से चलाएं।
7-10 दिन में आम का अचार खाने के लिए तैयार हो जाएगा।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

 

Spread the love

Similar Posts

  • |

    Chef shipra kitchen tips: झटपट अंडे उबालने का तरीका

    कभी कभी ऐसा होता है की हमारे घर पर बहुत से मेहमान आ जाते हैं। और हमे उनके लिए खाने की तैयारी करनी होती है। ऐसे में अगर आप उबले अंडे की कोई रेसिपी जैसे की अंडा करी बनाने की कोशिश करते हैं तो वो उबलने में बहुत समय ले लेता है। इसलिए आज हम…

    Spread the love
  • |

    अदरक का चटपटा और स्वादिष्ट अचार

    आचार तो वैसे ही किसी भी खाने का जायका और स्वाद अधिक बढ़ा देता है। और अगर ये आचार बना हो अदरक का तो क्या कहना। आज हम आपको अदरक का आचार बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री अदरक नीम्बू                                       200 ग्राम काली मिर्च पाउडर                              …

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट पोहा बनाने की सरल विधि

    सामग्रीपोहा 150 ग्रामप्याज 1 (बारीक़ कटा)हरी मिर्च 2लाल मिर्च 1अदरक ½ छोटा चम्मच (बारीक़ कटी)मूंगफली 3 बड़े चम्मचचना दाल 1 बड़ा चम्मचउरद धुली दाल 1 बड़ा चम्मचराई ½ छोटा चम्मचसाबुत जीरा ½ छोटा चम्मचकरि पत्ता 6-8धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच (बारीक़ कटी)नमक स्वादानुसारहल्दी पाउडर 1/8 छोटा चम्मचनीम्बू ½तेल 2 बड़े चम्मच विधिसबसे पहले पोहा को…

    Spread the love
  • |

    मीठे मुरमुरे बनाने की सरल विधि

    नमकीन मुरमुरे तो सभी ने बनाये और खाये होंगे। पर क्या आपने मीठे मुरमुरे खाये है? ये बनाने में आसान है और हलके नाश्ते के लिए परफेक्ट। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री चीनी एक कप पानी आधा कप मुरमुरे 4 कप विधि सबसे पहले एक कढ़ाई में मुरमुरे को डालें …

    Spread the love
  • |

    दीपावली स्पेशल: घर पर बनाइये स्वादिष्ट कलाकंद

    यूँ तो कलाकंद एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है, जिसे खोया और चीनी से बनाया जाता है। यह मिठाई खासकर त्योहारों और खास मौकों पर बनाई और खिलाई जाती है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसका स्वाद भी बेहद स्वादिष्ट होता है। बच्चों को तो यह खूब पसंद आती है। आइये जानते है कलाकंद…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट तवा पुलाव बनाने की सरल विधि

    पुलाव खाने का मज़ा तो कुछ और ही होता है। कितना अच्छा लगता है यदि आप इसको बहुत ही आसानी से घर पर ही बना पाए तो। फिर चाहे खुद खाना हो या मेहमानों को परोसना हो। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री मख्खन                         …

    Spread the love