पारंपरिक आम का अचार बनाने की सरल विधि

 

आज हम आपके साथ एक पारंपरिक आम का अचार (कच्चे आम का अचार) बनाने की सरल और स्वादिष्ट रेसिपी साझा करने जा रहे है। तो आइये शुरू करते है।

सामग्री (Ingredients):
कच्चे आम – 1 किलो

नमक – 100 ग्राम (स्वादानुसार)

हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच

सौंफ – 3 बड़े चम्मच

मेथी दाना – 2 बड़े चम्मच

कलौंजी – 1 बड़ा चम्मच

सरसों दाना – 2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 3 बड़े चम्मच

हींग – 1/2 छोटा चम्मच

सरसों का तेल – 300 से 400 ml (या ज़रूरत अनुसार)

बनाने की विधि (Method):

सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर अच्छी तरह सुखा लें (कोई नमी नहीं होनी चाहिए)। अब इस आम को छोटे टुकड़ों में काट लें और बीज निकाल दें।
अब कटे हुए आम में नमक और हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी बड़े बर्तन में ढककर 2-3 दिन तक धूप में रख दें और बीच-बीच में चलाते रहें।

मसाला तैयार करना:
अब मेथी दाना और सौंफ को हल्का सा भून लें और दरदरा सा पीस लें। अब एक बाउल में पिसी हुई सौंफ, मेथी, कलौंजी, सरसों दाना, लाल मिर्च पाउडर और हींग को डालकर अच्छे से मिला लें। अब धूप में रखे हुए आम के टुकड़ों में यह तैयार मसाला डाल दें। अब सरसों का तेल गर्म करके ठंडा कर लें और फिर आम-मसाले में ऊपर से डाल दें। अंत में इसको अच्छे से मिलाएं।
अब अचार को किसी साफ़ और सूखे कांच के बर्तन (या सिरेमिक जार) में भर दें और 4-5 दिन तक धूप में रखें। ध्यान रखे कि हर रोज़ हल्के हाथ से चलाएं।
7-10 दिन में आम का अचार खाने के लिए तैयार हो जाएगा।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

 

Spread the love

Similar Posts

  • Chef Shipra Recipe: स्वादिष्ट मिक्स वेज सैंडविच

    हम लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं की स्नैक्स में क्या बनाएं। आज हम आपसे ऐसे ही एक स्नैक मिक्स वेज सैंडविच के बारे में बताने जा रहें हैं। इसको बनाना बहुत ही सरल है। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री ब्रेड पीस                                   8 आलू                     2 मध्यम प्याज                    1 मध्यम शिमला…

    Spread the love
  • |

    बिना गैस जलाये बच्चों के लिए बनाए इंस्टेंट चॉकलेट बॉल्स

    आजकल बच्चे पूरा दिन घरों में रहकर बोर हो जाते है और साथ ही साथ थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खाने को भी मांगते रहते है। ऐसे में आपके बच्चों के लिए एक बहुत ही आसान सी रेसिपी ले कर आयी हूँ। तो आइये शुरू करते है। सामग्री बिस्कुट 24-25 कंडेंस्ड मिल्क 1/2…

    Spread the love
  • |

    होली स्पेशल : लज़ीज़ और जायकेदार शाही पनीर

    शाही पनीर उत्तर भारत का काफी लोकप्रिय व्यंजन है| ये व्यंजन ज्यादातर पार्टियों या शादी ब्याह में बनता है जोकी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है | कितना अच्छा हो अगर हम ये अपने घर पर ही बना सके और वो भी बिलकुलहोटल जैसा लज़ीज़ और जायकेदार | आइये जानते है इसको बनाने की विधि| सामग्री: 250 ग्राम पनीर 3 बड़े चम्मच घी या मक्खन 1 प्याज स्ट्रिप्स में कटा हुआ 1/2 ” टुकड़ा अदरक कटा हुआ 2 हरी मिर्च कटा हुआ 4 टमाटर कटा हुआ 2 इलायची 1/4 कप फेटा हुआ दही 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच गरम मसाला नमक स्वाद अनुसार 1/2 कप दूध 2 टीबीएसपी टमाटर की चटनी सजावट के लिए: 2 टीबीएसपी कसा हुआ पनीर 1 छोटा…

    Spread the love
  • |

    मूंगफली और दही की झटपट तैयार होने वाली चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो मूंगफली और दही की तो क्या कहना। आज हम आपको मूंगफली और दही की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री मूंगफली                                             1 कप अदरक हरी मिर्च…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट पनीर चने का सलाद बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको पनीर चना सलाद बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये खाने में तो टेस्टी होता ही है साथ ही पौष्टिक भी बहुत होता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री काबुली चना         1 कप (रात भर भीगा हुआ) पनीर              200 ग्राम (छोटे टुकड़ों में कट…

    Spread the love
  • |

    होली स्पेशल : शक्कर पारे बनाने की सरल विधि

    होली पकवानो में एक पकवान का नाम है शकरपारे। इसे बच्चे और बड़े दोनों ही बड़ा पसंद करते हैं। ये खाने में स्वादिष्ट तो होते ही हैं साथ ही बनाने में भी आसान होते हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री मैदा                                          2 कप चीनी                                         2 कप पानी                                        …

    Spread the love