|

स्वादिष्ट पीली मटर (peeli matar yellow peas chaat) की चाट बनाने की सरल विधि

स्वादिष्ट पीली मटर की चाट (Yellow Peas Chaat) की आसान रेसिपी – जो खासकर उत्तर भारत में बहुत पसंद की जाती है.

सामग्री (Ingredients):

सामग्रीमात्रा
सूखी पीली मटर (Yellow Peas)1 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ)1 मध्यम
टमाटर (बारीक कटा हुआ)1 मध्यम
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)1-2
अदरक (कद्दूकस किया हुआ)1 छोटा चम्मच
नींबू का रस1-2 बड़े चम्मच
भुना जीरा पाउडर1 छोटा चम्मच
काला नमकस्वादानुसार
चाट मसाला1 छोटा चम्मच
नमकस्वादानुसार
हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)सजावट के लिए
सेव या भुजियाऊपर से डालने के लिए (वैकल्पिक)

 

विधि:

पीली मटर को रातभर या कम से कम 6-8 घंटे पानी में भिगो दें। भीगी हुई मटर को प्रेशर कुकर में 2-3 सीटी आने तक उबाल लें। मटर नरम हो जाए लेकिन एकदम मैश न हो।

उबली हुई मटर को एक बाउल में लें। इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, नींबू रस, भुना जीरा पाउडर, काला नमक, चाट मसाला और नमक डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं ताकि मटर में मसालों का स्वाद आ जाए।

ऊपर से हरा धनिया और सेव डालें। चाहें तो अनार दाने भी डाल सकते हैं। यह चाट हल्की गर्म या ठंडी – दोनों रूप में स्वादिष्ट लगती है। आप चाहें तो इसमें उबले आलू के छोटे टुकड़े भी मिला सकते हैं।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    Chef Shipra Recipe: बिना तंदूर के कैसे बनाएं तंदूरी चिकन

    नॉनवेज खाने वाले लोग तंदूरी चिकन तो पसंद करते ही है। आज हम आपको बताने जा रहें हैं तंदूरी चिकन की रेसिपी वो भी बिना तंदूर के और घर बैठे। तो आइए जानते है Chef Shipra की एक और बेहतरीन रेसिपी। सामग्री दही                              1/2 कप बटर                             1 क्यूब तेल                               ग्रीसिंग के लिए…

    Spread the love
  • |

    नाश्ते की लिए बनाये स्वादिष्ट बटर मसाला मखाना

    महिलाएं अक्सर इसी बात से परेशान रहती हैं कि ऐसा क्या स्नैक्स बनाएं जिसे हर कोई बड़े ही चाव से खाए। आज हम आपको ऐसे ही एक स्नैक बटर मसाला मखाना बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। बच्चे भी इसे बड़ा पसंद करते हैं। आइये जाने इसे बनाने की विधि। सामग्री मखाना                        …

    Spread the love
  • |

    गाजर का हलवा बनाने की सरल विधि

        गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) भारतीय मिठाइयों में से सबसे लोकप्रिय मिठाई है। इसको ठंड के मौसम में विशेष रूप से बनाया और खाया जाता है। इसे बनाने के लिए मुख्य रूप से गाजर, दूध, घी, चीनी और मेवे का प्रयोग किया जाता है। सामग्री: गाजर – 1 किलो (कद्दूकस की हुई)…

    Spread the love
  • जानिये अंगूर खाने के फायदे

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • |

    टमाटर का स्वादिष्ट आचार

    आचार तो आपने बहुत से खाये होंगे।  पर क्या आपने कभी टमाटर का आचार बनाया या फिर खाया है ? ये बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।  इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसको पूरे साल भर तक स्टोर करके रखा जा सकता है। आज हम आपको इसी…

    Spread the love
  • |

    चटपटे लहसुन के आचार की सरल विधि

    आचार वैसे तो बरसो से भारतीय भोजन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है। आज भी बिना आचार के खाना अधूरा ही समझा जाता है। ऐसा ही एक आचार है लहसुन का आचार। आइए जानते है लहसुन के आचार बनाने की सरल विधि। सामग्री: लहसुन –                    100gm मेथी दाना –                 1 Tbsp पीला सरसो –           …

    Spread the love