|

बच्चों के लिए बनाएं डोरा केक

chef shipra recipe

केक तो बच्चों को पसंद होते ही हैं। पर अगर यह केक हो डोरा केक तो क्या कहना। आज हम आपको डोरा केक बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

सामग्री

मैदा 1 कप

कंडेंस्ड मिल्क 3 बड़े चम्मच

वनीला एसेंस 1/2 छोटा चम्मच

दूध 3/4 कप

शहद 1 चम्मच

भूरा 2 बड़े चम्मच

बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्मच


विधि

सबसे पहले आप एक बाउल में मैदा, भूरा और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसमें शहद, कंडेंस्ड मिल्क और 1/2 कप दूध डालकर मिला लें। अब इसमें वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिला लें।

अब इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालकर मिलते रहे और बेटर तैयार कर लें। अब गैस पर नॉन स्टिक पैन रख कर आयल से ग्रीसिंग कर लें। अब इसमें थोड़ा सा बेटर डालकर इसे मध्यम आंच पर पकने दें। ध्यान रखें इसे फैलाना नहीं है। अब गैस को धीमा कर दें और इसे दोनों तरफ से सेक लें। ऐसे 2 या 4 पैन केक तैयार कर लें।

इसे ठंडा होने को रख दें। तैयार है आपका पैन केक। अब इसपर स्वाद अनुसार चॉकलेट की लेयर लगायें। अब दूसरा पैन केक ऊपर से रख लें। बीच में से कट कर लें। तैयार हैं आपके डोरा केक।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    टेस्टी धनिया हरे नमक की रेसिपी

    यूं तो सर्दियों के मौसम में चटर पटर खाने का मजा ही कुछ और है । ऐसे में अगर धनिये का हरा नमक साथ हो तो क्या कहना । आज हम आपको धनिये से हरे नमक बनाने की रेसिपी बताने जा रहें है । सामाग्री : हरा धनिया : 100 gm लहसुन : 2 बड़ी…

    Spread the love
  • एयर फ्रायर से स्वादिष्ट वेज लॉलीपॉप बनाने की सरल विधि

    सामग्री उबला आलू                   2 माध्यम ( मैश किया हुआ) प्याज                            1 (बारीक़ कटी हुई) शिमला मिर्च                  1 छोटी मटर                             ½ कप लाल मिर्च                      ¼ छोटा चम्मच पैपरिका पाउडर            ¼ छोटा चम्मच जीरा पाउडर                 ¼ छोटा चम्मच धनिया पाउडर               ¼ छोटा चम्मच काला नमक                  ¼ छोटा चम्मच सफ़ेद नमक…

    Spread the love
  • |

    बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार

    आजकल संक्रमण के कारण बाहर का कहना सुरक्षित नहीं है। और बच्चों को खिलाना तो बिल्कुल भी नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार्स बनाने की सरल विधि। सामग्री घिसा हुआ नारियल 1 कप क्रीम/ मलाई 1/4 कप कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप चॉकलेट 250 ग्राम पिघली हुई विधि सबसे…

    Spread the love
  • |

    काजू कतली बिना काजू की

    काजू कतली तो वैसे सभी पसंद करते ही हैं, पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिना काजू की काजू कतली बनाने की तरकीब। आप इसे सिंघाड़े के आटे से भी बना सकते है जो की काफी हद तक स्वाद में काजू कतली जैसी ही होती है और आप इसे व्रत उपवास में भी…

    Spread the love
  • सूजी को लम्बे समय तक स्टोर करने का आसान तरीका

    अक्सर घरो में देखा जाता है की लोग जयादा सूजी ले तो आते है पर ढंग से स्टोर ना करने के कारण सूजी में कीड़े पड़ जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से सूजी में कीड़े नहीं पड़ेंगे और वो जयादा दिनों तक ठीक रहेगी। सूजी…

    Spread the love
  • मसाला फ्राई बनाने की सरल विधि

    मसाला फ्राई खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है साथ ही इसको बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं मसाला फ्राई बनाने की सरल विधि। सामग्री आलू                      4 बड़े (फिंगर्स में कटे हुए) लाल मिर्च               1 बड़ा चम्मच पिसा जीरा              ½  बड़ा चम्मच काला नमक            ¼ बड़ा चम्मच…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *