हलवाई जैसी आलू की ग्रेवी वाली स्वादिष्ठ सब्जी

chef shipra

आलू की सब्जी तो सभी ने कई प्रकार से बनाई और खाई होगी। परंतु यदि हलवाई जैसी आलू की सब्जी घर पर ही बनाई जाए तो मज़ा ही आ जायेगा ना? तो आइए आज हम जानते है इसीकी रेसिपी।

सामग्री

उबले आलू 5 मध्यम आकार के

नमक स्वादानुसार

लाल मिर्च 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर 1/2 छोटा चम्मच

अमचूर 1 छोटा चम्मच

गर्म मसाला 1/2 छोटा चम्मच

जीरा ½ छोटा चम्मच

हींग 1 चुटकी

गेंहू का आटा  1 बड़ा चम्मच

अदरक 1/2 इंच का टुकड़ा बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई

लाल साबुत मिर्च 2 छोटा चम्मच

घी 2 छोटा चम्मच

मेथी दाना 1/2 छोटा चम्मच

सौंफ ½ छोटा चम्मच

धनिया पत्ती गार्निश करने के लिए

विधि

सबसे पहले सभी आलूओं को छील कर छोटे बड़े टुकड़ो में मैश कर लें। अब गैस पर कढ़ाई को रखे और उसमें आलू को डालें । साथ ही में इसमे हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च, अमचूर, गर्म मसाला और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें लगभग 2 गिलास पानी डालकर हाई फ्लेम पर पकायें। एक कटोरी में गेहूँ का आटा ले कर उसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें । अब सब्जी में इस घोल को मिला कर अच्छी तरह से मिलाएं। ऐसा करने से ग्रेवी गाढ़ी हो जाएगी। अब इसको उबलने दें।

अब एक तड़का पैन को लेकर उसमें घी को डालें। सबसे पहले इसमे जीरा तड़काएँ। फिर इसमें अदरक, मेथी दाना, सौंफ, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च, हींग और लाल मिर्च पाउडर डालकर गरम करें। तैयार है तड़का। अब इस तैयार तड़के को सब्जी में मिलाएँ और गर्मागर्म सर्व करें।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    मीठे मुरमुरे बनाने की सरल विधि

    नमकीन मुरमुरे तो सभी ने बनाये और खाये होंगे। पर क्या आपने मीठे मुरमुरे खाये है? ये बनाने में आसान है और हलके नाश्ते के लिए परफेक्ट। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री चीनी एक कप पानी आधा कप मुरमुरे 4 कप विधि सबसे पहले एक कढ़ाई में मुरमुरे को डालें …

    Spread the love
  • |

    लजीज़ जाफ़रानी पुलाव बनाने का आसन तरीका

    जाफ़रानी पुलाव खाने का मज़ा तो कुछ और ही होता है खासतौर पर बसंत पंचमी पर। कितना अच्छा लगता है यदि आप इसको बहुत ही आसानी से घर पर ही बना पाए तो। फिर चाहे खुद खाना हो या मेहमानों को परोसना हो। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री बासमती चावल…

    Spread the love
  • |

    Chefshipra: आम की कैंडी बनाने की आसान रेसिपी (Aam Ki Candy Recipe in Hindi):

    सामग्री: पके हुए आम – 4 से 5 (लगभग 1 किलो) चीनी – 1 कप (स्वादानुसार) नींबू का रस – 2 चम्मच इलायची पाउडर – ½ चम्मच (वैकल्पिक) मक्खन या घी – ट्रे को ग्रीस करने के लिए बनाने की विधि: आम का गूदा निकालें: पके हुए आमों को धोकर छील लें। गुठली हटाकर आम…

    Spread the love
  • Chef Shipra Recipe: मूंग दाल की नमकीन

    हम घर पर नमकीन तो बनाते ही हैं। आज हम आपको मूंग दाल की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं एक और Chef Shipra Recipe मूंग दाल की नमकीन बनाने की सरल विधि। सामग्री मूंग दाल                                    2 कटोरी (रात भर भीगी हुई) तेल                                           तलने के लिए नमक                                       स्वादानुसार विधि सबसे पहले…

    Spread the love
  • आलू मेथी की सब्जी बनाने की सरल विधि

    आलू मेथी की सब्जी बड़ी ही स्वादिष्ट होती है। और अगर इसे धनिये की चटनी के साथ खाया जाए तो इसका क्या कहना। आज हम आपको आलू मेथी की सब्जी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें है। सामग्री आलू                                         3 बड़े मेथी                                          1/2 कप (बारीक़ कटी हुई) हरी मिर्च                                    2-3 नमक…

    Spread the love
  • |

    मसालेदार रोटी बनाने की सरल विधि

    आज तक आपने साधारण रोटी तो बहुत खाई होगी पर क्या आपने कभी मसालेदार रोटी  खाई है? यह रोटी बनाने मेंबहुत ही आसान है और स्वाद में बहुत ही अच्छी है| इसे बच्चे बहुत ही मन से खाते हैं| अचानक आये मेहमानो के लिए भी यह बहुत ही अच्छी है| तो सीखते है मसालेदार रोटी बनाने का तरीका| सामग्री 1 1/2 कप गेहूं का आटा 1/2 कप बेसन 1 1/2 चम्मच मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच तेल नमक स्वाद अनुसार 1/2 हल्दी पाउडर 2-3 चुटकी हींग 1/2 चम्मच प्रत्येक जीरा,अजवायन बारीक कटा हुआ धनिया 1 चम्मच पानी विधि थोड़ा सा कड़ा आटा गूंध ले, सभी उपरोक्त चीजों को डालें, गीले कपड़े से कवर करें। अब इसकी छोटी लोई बनाये|  3-4 मिमी  मोटाई की  रोटी बना ले फिर उसे तवे पे सेके।  बाद में जब भूरे रंग केधब्बे आ जाए तो गैस की लौ पे पक्का ले  और चिमटे की  मदद से फूला ले| घी  या मक्खन को लगाए और आम की मीठी चटनी या जैम के साथ गरम परोसे | यदि…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *