इस नवरात्रि बनाये स्पेशल साबूदाना हलवा

दुर्गा अष्टमी एवं नवमी पर ऐसे बनाएं हलुए का प्रसाद

दुर्गा अष्टमी एवं नवमी पर ऐसे बनाएं हलुए का प्रसाद

 

सामग्री:
1 कप साबूदाना

2 कप दूध

1/2 कप चीनी

2 चम्मच घी

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

2 चम्मच कटे हुए मेवे

विधि:

सबसे पहले साबूदाने को 3-4 घंटे पानी में भिगो दें।

अब एक पैन में घी को गरम करें और साबूदाना को डालकर हल्का भूनें।

अब इसमें दूध डालें और धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि साबूदाना पारदर्शी न हो जाए।

अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाएं।

अंत में जब हलवा गाढ़ा हो जाए, तो मेवे डालें और गैस बंद कर दें।

तैयार है हलवा गरमा-गरम या ठंडा परोसें।

Spread the love

Similar Posts

  • पारंपरिक आम का अचार बनाने की सरल विधि

      आज हम आपके साथ एक पारंपरिक आम का अचार (कच्चे आम का अचार) बनाने की सरल और स्वादिष्ट रेसिपी साझा करने जा रहे है। तो आइये शुरू करते है। सामग्री (Ingredients): कच्चे आम – 1 किलो नमक – 100 ग्राम (स्वादानुसार) हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच सौंफ – 3 बड़े चम्मच मेथी दाना…

    Spread the love
  • |

    जन्माष्टमी स्पेशल: स्वादिष्ट मूंगफली की चटनी

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत के लिए स्वादिष्ट मूंगफली की चटनी बनाने की सरल विधि। सामग्री भुने छीले मूंगफली के दाने                                1 कप हरी मिर्च                                                2 नीम्बू रस                                               ½ छोटा चम्मच सेंधा नमक                                           ½ छोटा चम्मच पानी                                                       ½ कप विधि उपरोक्त सभी सामग्रियों को सिल-बट्टे पर या…

    Spread the love
  • मात्र 10 रूपए में कैसे बनाये 250 ग्राम पनीर

    दोस्तों जैसा की हमे पता ही है की पनीर खाने में कितना लज़ीज़ होता है और साथ ही ये महंगा भी आता है। आज हम आपको बताने जा रहे है पनीर बनाने की ऐसी विधि जिससे आप मात्र 10 रुपये में 250 ग्राम पनीर घर पर ही बना सकते है। हम बात कर रहे हैं…

    Spread the love
  • जाने मूंगफली खाने के फायदे

    मूंगफली तो लगभग सभी को पसंद होती है। सर्दियों के मौसम में ये ज्यादा खाई जाती है। आज हम आपको मूंगफली खाने के फायदे बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। मूंगफली खाने से आपके शरीर का कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है। जिस के कारण ये आपको ह्रदय सम्बंधित बीमारियों से बचाता…

    Spread the love
  • |

    आलू की पूरी बनाने की सरल विधि

    पूरी तो हर किसी उम्र के लोग पसंद करते हैं पर अगर ये आलू पूरी हो तो क्या कहना। आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। विधि सबसे पहले उबले आलू को मैश कर लें। एक बाउल में आटा, आलू व सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें 2 छोटे चम्मच…

    Spread the love
  • |

    Chefshipra: व्रत के लिए मावा बर्फी रेसिपी

    आज हम आपको व्रत के लिए मावा बर्फी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। सामग्री: मावा (खोया) – 2 कप चीनी – 1 कप (पिसी हुई) इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच घी – 2 बड़े चम्मच बादाम-पिस्ता – 2 बड़े चम्मच (कटे हुए, सजावट के लिए) विधि: सबसे पहले एक कड़ाही में घी…

    Spread the love