आज हम आपको व्रत में खाए जाने वाले कुट्टू के आटे के फ्रेंच फ्राइज की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं।
सामग्री (2–3 लोगों के लिए)
- आलू – 3 मध्यम आकार के
- कुट्टू का आटा – ½ कप
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
- जीरा पाउडर (वैकल्पिक) – ¼ छोटा चम्मच
- हरा धनिया बारीक कटा – 1 बड़ा चम्मच
- पानी – आवश्यकतानुसार
- तेल – तलने के लिए
बनाने की विधि
- आलुओं को धोकर छील लें और उन्हें फ्रेंच फ्राइज जैसी लंबी पतली स्टिक्स में काट लें।
- अब एक बाउल में कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और हरा धनिया डालें।
- थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल (बैटर) तैयार करें।
- आलू की स्टिक्स को इस बैटर में अच्छे से लपेट लें।
- कड़ाही में तेल गरम करें और आलू की स्टिक्स को मध्यम आंच पर सुनहरा और करारा होने तक तलें।
- टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
परोसने का तरीका
- इन्हें दही की चटनी, हरे धनिए की चटनी या व्रत वाले टमाटर की चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें। यह रेसिपी व्रत में खाने के लिए स्वादिष्ट और पेट भरने वाली होती है।
यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।








