|

कुल्हड़ चाय बनाने की विधि

kulhad chai by chefshipra

यूँ तो चाय पीने वाले शौकीन आपको हर जगह मिल ही जाएंगे। पर जो बात कुल्हड़ में चाय पीने की है वो बात और कहीं नहीं। आज हम आपको कुल्हड़ चाय (kulhad chai) की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

सामग्री (Ingredients)

  • दूध – 1 कप
  • पानी – ½ कप
  • चाय पत्ती – 1½ छोटा चम्मच
  • चीनी – स्वादानुसार
  • अदरक – ½ इंच (कुटी हुई)
  • इलायची – 1 (कुटी हुई)
  • सौंफ – 2–3 दाने (वैकल्पिक)
  • लौंग – 1 (वैकल्पिक)

विधि (Method)

  1. सबसे पहले एक पैन में पानी, अदरक, इलायची, लौंग और सौंफ डालकर 2–3 मिनट उबालें।
  2. अब इसमें चाय पत्ती डालें और मध्यम आंच पर 1 मिनट उबालें।
  3. अब दूध और चीनी डालें।
  4. चाय को 2–3 बार अच्छे से उबाल आने दें ताकि रंग और स्वाद अच्छे से निकल आए।
  5. जब चाय गाढ़ी और खुशबूदार हो जाए, गैस बंद करें।
  6. अब चाय को छलनी से छानकर गरम कुल्हड़ में डालें।

कुल्हड़ वाली खुशबू का राज

कुल्हड़ को चाय डालने से पहले हल्का सा पानी से धोकर गर्म कर लें। मिट्टी की खुशबू चाय में मिलकर उसे खास बना देती है।

परोसने का तरीका

गरम-गरम कुल्हड़ चाय बिस्कुट, मठरी या समोसे के साथ परोसें — स्वाद दोगुना हो जाएगा।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    स्वादिष्ट नारियल वाले फ्राइड राइस

    आज हम आपको नारियल फ्राइड राइस की रेसिपी शेयर करने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री नारियल                                     1 कप घिसा हुआ मूंगफली तेल                            2 बड़े चम्मच बासमती चावल                        3 कप (पके हुए) हरी मिर्च                                  1 छोटी चम्मच काली सरसों के दाने            …

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट शाही टुकड़ा बनाने की सरल विधि

    मिठाई की बात हो और शाही टुकड़े का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता। आज हम आपको शाही टुकड़ा बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री ब्रेड स्लाइस                    4 तेल                              तलने के लिए दूध                              1 लीटर चीनी                            250 ग्राम छोटी इलाइची                5-6 डॉयफ्रुइट्स                   गार्निश करने के…

    Spread the love
  • जानें चाय बनाने का सही फॉर्मूला… कैसे बनती है परफेक्ट चाय?

    चाय एक ऐसा विषय हैं जिसपर अक्सर चर्चा होती रहती है. हर किसी का चाय बनाने का तरीका अलग होता है पर जानिये की क्या है सही तरीका चाय बनाने का. हालाँकि चाय बनाने का कोई भी विशेष तरीका नहीं होता है जिसे जैसी भी चाय पसंद हो वो उसे वैसेकबन कर पी सकता है…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट सूजी बेसन स्नैक्स बनाने की सरल विधि

    एक बड़े बाउल में सूजी, बेसन और नमक मिलाएं। अब इसमें पानी मिलाएं और इसका घोल बनाएं। अच्छी तरह चलाएं। इसमें कोई भी गाँठ नहीं बचनी चाहिए। फिर इसमें बाकि बचा हुआ पानी डालकर पतला घोल तैयार करें, जिससे सूजी फूल जाये। अब एक गर्म पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें। अब…

    Spread the love
  • |

    सूजी के क्रिस्पी स्टिकस

    सूजी का नाश्ता तो सभी बनाते और कहते है। सूजी का कई प्रकार का नाश्ता आपने भी खाया होगा। पर आज हम आपको बताने जा रहे है सूजी के क्रिस्पी स्टिकस बनाने की सरल विधि जो कि स्वाद में बहुत ही उम्दा है । सामग्री आलू 2 मध्यम आकार के हरि मिर्च 2 अदरक का…

    Spread the love
  • |

    तिल के लड्डू बनाने की विधि

    सामग्री: सफेद तिल – 1 कप गुड़ (कसा हुआ) – ¾ कप घी – 1–2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच (वैकल्पिक) मूंगफली (दरदरी पिसी) – 2 छोटी चम्मच (वैकल्पिक) बनाने की विधि: सबसे पहले एक कढ़ाही में तिल को धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भून लें। जब तिल चटकने लगें…

    Spread the love