|

चटपटी मसाले वाली स्वादिष्ट मूंगफली

मूंगफली तो सभी पसंद करते हैं। पर आज हम आपको मसाले वाली मूंगफली की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

सामग्री

मूंगफली                           100 ग्राम

नमक                              स्वादानुसार

तेल                                 तलने के लिए

लाल मिर्च पाउडर             ¼ छोटी चम्मच

धनिया पाउडर                  ¼ छोटी चम्मच

आमचूर पाउडर                ¼ छोटी चम्मच

चाट मसाला                     ¼ छोटी चम्मच

भुना जीरा                         ¼ छोटी चम्मच

विधि

सबसे पहले कढ़ाई को गैस पे रखे। अब उसमे तेल को गर्म करे। फिर इसमें मूंगफली को डीप फ्राई करे। सभी मूँगफलियाँ बीच से चिटकने लगेंगी। इसका मतलब है की मूंगफली भुन गयी है। अब इसको पेपर नैपकिन पे निकाल ले जिससे ये इसका अतिरिक्त तेल सोख ले। अब इसको एक प्लेट में निकाल ले और ऊपर से नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर, चाट मसाला और भुना जीरा बुरक के अच्छी तरह से मिला ले।

तैयार है चटपटी मसाले वाली मूंगफली।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    सूजी के क्रिस्पी स्टिकस

    सूजी का नाश्ता तो सभी बनाते और कहते है। सूजी का कई प्रकार का नाश्ता आपने भी खाया होगा। पर आज हम आपको बताने जा रहे है सूजी के क्रिस्पी स्टिकस बनाने की सरल विधि जो कि स्वाद में बहुत ही उम्दा है । सामग्री आलू 2 मध्यम आकार के हरि मिर्च 2 अदरक का…

    Spread the love
  • झटपट आलूओं को उबालने का आसान तरीका

    कभी कभी हमे अचानक आये मेहमानो के लिए या फिर अपने बच्चो की अचानक हुई डिमांड को पूरा करने के लिए किसी ना किसी रेसिपी में उबले आलू की जरूरत होती है। और ऐसे वक़्त में यदि हम कूकर में आलू को उबालने लगेंगे तो बहुत ही जयादा समय लग जायेगा। ऐसे में यदि झटपट…

    Spread the love
  • |

    भुने टमाटर की स्वादिष्ट चटनी

    चटनी वैसे तो किसी भी खाने का स्वाद बड़ा देती है। पर अगर ये चटनी टमाटर की हो तो क्या कहना। आज हम आपको टमाटर की चटनी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री देसी टमाटर                     4 हरी मिर्च                       4-5 लहसुन की कलियाँ               8-10 धनिया पत्ती                     ½ कप (मोटी…

    Spread the love
  • |

    चॉकलेट शेक बनाने की सरल विधि

    शेक तो सभी पसंद करते हैं, खासतौर से बच्चे। और अगर ये शेक चॉकलेट का हो तो क्या कहना। ये बहुत स्वादिष्ट भी होता है। आज हम आपको चॉकलेट शेक बनाने की सरल रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री दूध                                  1 गिलास चीनी                               2 छोटा चम्मच चॉकलेट सिरप…

    Spread the love
  • |

    नवरात्रि स्पेशल: इस व्रत उपवास में बनाएं स्वादिष्ट आलू के बॉल्स

    व्रत के समय सबसे ज्यादा मुश्किल होता है इस बात को तय कर पाना की व्रत के सामान को प्रयोग में लाकर ऐसी क्या चीज बनाई जाए जिससे कि पेट भर जाए। तो आइए जानते हैं एक ऐसी ही आसान सी रेसिपी आलू के बॉल्स बनाने की। सामग्री उबले आलू 4 (मध्यम आकार के) समा…

    Spread the love
  • |

    ChefShipra: चिली पनीर (Chilli Paneer) बनाने की विधि

    चिली पनीर बनाने की विधि by ChefShipra सामग्री: पनीर को फ्राई करने के लिए: पनीर – 250 ग्राम (क्यूब्स में काट लें) मैदा – 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून नमक – स्वादानुसार काली मिर्च – 1/4 टीस्पून पानी – जरूरत अनुसार तेल – तलने के लिए ग्रेवी / ड्राय चिली पनीर के लिए: प्याज…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *