|

करेले का चटपटा अचार बनाने की सरल विधि

Image Source: Google Search

करेले की सब्जी तो सभी ने बनाई और खाई भी होगी। लेकिन क्या आपने कभी केरेले के अचार के बारे में सुना है ? जी हाँ आज हम आपको केरेले के अचार को कैसे बनाना है इसी के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये शुरू करते है।

सामग्री
करेला ३०० ग्राम
कच्चा आम १
काला नमक १ छोटा चम्मच
नमक १ बड़ा चम्मच
सरसों के दाने २ बड़े चम्मच
मेथी १ बड़ा चम्मच
जीरा १ छोटा चम्मच
अजवाइन १ छोटा चम्मच
सौफ २ बड़े चम्मच
सरसों का तेल १/२ कप
हल्दी पाउडर १ बड़ा चम्मच
हींग १/४ छोटा चम्मच
लाल मिर्च १ बड़ा चम्मच

विधि
सबसे पहले सभी करेलो को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें। अब इनको पतले पतले टुकड़ों में काट लें। अब इसमें एक छोटी चम्मच नमक मिला कर १५ मिनट्स के लिए रख दें जिस्सेकी इसका कड़वापन पूरी तरह से निकल जाए। १५ मिनट्स के बाद सभी टुकड़ो को अच्छी तरह से पानी से धो लें और किचन टॉवल पर सूखा लें। यदि इसको आप पूरी तरह से धुप में सूखा लेंगे तो जयादा अच्छा रहेगा।


मसाले के लिए :-
सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखे फिर उसमे सौफ, मेथी, जीरा और अजवाइन डालकर भून लें। हल्का सा ठंडा होने पर इसको ग्राइंडर में डालें और साथ में इसमें पीली सरसों भी डालकर ग्राइंड कर लें। ध्यान रखे इसको बहुत ज्यादा बारीक नहीं करना है मोटा ही रखना है।
अब कच्चा आम ले कर छील लें और उसको ग्रेट कर लें। अब एक पैन को गैस पर रखे और उसमे सरसों का तेल गर्म करें। अब इसमें हल्दी पाउडर और हींग को डालकर मिला लें। अब इसमें करेले के टुकड़े और ग्रेट किया हुआ आम डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें नमक, लाल मिर्च, काला नमक और तैयार मसाले को डालकर अच्छी तरह से मिला दें। अब इसे पूरी तरह से ठंडा होने दे और दो से तीन दिनों के लिए धूप में रखें।
तैयार है करेले का चटपटा अचार। इसको गर्मागर्म खाने के साथ खाएँ।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • आलू शिमला मिर्च की स्वादिष्ट सब्जी

    शिमला मिर्च तो हम लोग खाते ही हैं। पर आज हम आपको आलू शिमला मिर्च की सब्जी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री आलू                               2 बड़े शिमला मिर्च                     2 बड़े नमक                              स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर             ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर                    ¼ छोटा चम्मच धनिया पाउडर                  ¼…

    Spread the love
  • फटाफट नाश्ता बनाने के लिए सूजी मिक्सचर

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • |

    अरबी की चटपटी सब्जी की रेसिपी

      आज हम आपको बताने जा रहे है अरबी की चटपटी सब्जी की आसान रेसिपी जो बनाने में आसान है और खाने में स्वदिष्ट। सामग्री: 250 ग्राम अरबी 2 टेबलस्पून तेल 1 टीस्पून जीरा 1 चुटकी हींग 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टीस्पून धनिया पाउडर 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून गरम मसाला 1…

    Spread the love
  • जानिए किचन मसालों के आयुर्वेदिक गुण

    किचन में प्रयोग में आने वाले मसालों से तो सभी भली भांति परिचित है ही पर क्या आप इनके आयुर्वेदिक गुणों के बारे में जानते है ? तो चलिए आज जानते है इसके बारे में। दालचीनी खाने के फायदे दालचीनी वैसे तो एक आम मसाला है जो अधिकतर भारतीय किचन में आसानी से मिल जाता…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट गोभी की सब्जी बनाने की विधि

    सर्दियों में गोभी आसानी सेमार्केट में मिल जाती है और इसका सेवन हर तरह से हमारे लिए उपयोगी भी होता है। वैसे तोह गोभी के कई प्रकार के व्यंजन बनते है पर आज हम आपको बताने जा रहे है स्वादिष्ट गोभी की सब्जी बनाने की विधि। सामग्री: फूलगोभी – 1 मध्यम आकार की, टुकड़ों में…

    Spread the love
  • जानिए तेज़ पत्ते के फायदे

    तेज़ पत्ता एक ऐसा किचन इंग्रीडिएंट है जो की भारतीय किचन में आसानी से मिल जाता है। पर क्या आप जानते हैं तेज़ पत्ते में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण होते हैं। तो आइये जानते हैं तेज़ पत्ते के फायदे। जिन व्यक्तियों को शुगर या मदुमेह की बीमारी हो उन्हें अपने खाने में तेज़ पत्ते…

    Spread the love