|

Mahashivratri 2025: व्रत के लिए साबूदाना खीर रेसिपी

sabudana kheer recipe

sabudana kheer recipe

महाशिवरात्रि व्रत (mahashivratri 2025) पर यही उधेड़बुन लगी रहती है कि क्या खाया जाए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की व्रत के लिए साबूदाना खीर रेसिपी बताने जा रहे हैं।

सामग्री:

½ कप साबूदाना

2 कप दूध

½ कप पानी

3-4 बड़े चम्मच चीनी (स्वादानुसार)

4-5 इलायची (कूटी हुई) या ¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर

8-10 काजू (कटा हुआ)

8-10 बादाम (कटा हुआ)

8-10 किशमिश

1 बड़ा चम्मच घी

कुछ केसर के धागे (वैकल्पिक)

विधि:

साबूदाना को अच्छे से धोकर ½ कप पानी में 3-4 घंटे या रातभर भिगो दें, जब तक वह नरम न हो जाए। एक भारी तले वाले बर्तन में 2 कप दूध डालें और उबालें। इसमें भिगोया हुआ साबूदाना डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि गांठ न बने।

धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं, जब तक साबूदाना पारदर्शी और नरम न हो जाए। अब इसमें 3-4 बड़े चम्मच चीनी, कूटी हुई इलायची, और केसर डालकर मिलाएं। एक छोटे पैन में 1 बड़ा चम्मच घी गरम करें, फिर काजू, बादाम और किशमिश हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

भुने हुए मेवे खीर में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे 2-3 मिनट और पकने दें ताकि सारे स्वाद अच्छे से मिल जाएं। गरमा-गरम या ठंडी साबूदाना खीर परोसें और ऊपर से कटे हुए मेवे डालकर सजाएं। व्रत के दौरान खाने के लिए यह स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर एकदम परफेक्ट है!

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    जानिये रंगबिरंगा सलाद बनाने की सरल विधि

    सलाद तो लगभग हर कोई पसंद करता है। ये खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको ऐसे की एक रंगबिरंगे सलाद की रेसिपी शेयर करने जा रहें हैं। सामग्री प्याज                                        3 मध्यम आकर के टमाटर                                      3 मध्यम आकर के हरी मिर्च                                   3(छोटे क्यूब्स…

    Spread the love
  • व्रत पर जरूर खाएं और खिलाएं यह रेसिपी

    बेसन का चीला और साबूदाने के पापड़ तो सभी ने खाये ही होंगे पर क्या आपने कभी साबूदाने का चीला खाया है। साबूदाने का चीला बनाने में बहुत ही आसान है और स्वाद में बहुत ही अच्छा। और सबसे अच्छी बात है की इस साबूदाने के चीले को व्रत में खाया जा सकता है। तो…

    Spread the love
  • |

    मैंगो शेक बनाने की सरल विधि

    शेक तो सभी पसंद करते हैं, खासतौर से बच्चे। और अगर ये शेक मैंगो का हो तो क्या कहना। ये बहुत स्वादिष्ट भी होता है। आज हम आपको मैंगो शेक बनाने की सरल रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री आम                                1 बड़ा दूध                                  100 ग्राम चीनी                              …

    Spread the love
  • इस दुर्गा अष्टमी पर ऐसे बनाएं टेस्टी चने का प्रसाद

    आज हम आपको इस दुर्गा अष्टमी पर टेस्टी चने का प्रसाद बनाने की सरल विधि बताने जा रहे है । आइये जाने इसकी विधि। सामग्री: काले चने                 ½ कप (रात भर भीगे हुए) अदरक                  1 छोटा चम्मच (घिसी हुई) तेल                     2 बड़े चम्मच लाल मिर्च                 ½  छोटा चम्मच धनिया पाउडर            …

    Spread the love
  • |

    टमाटर का स्वादिष्ट आचार

    आचार तो आपने बहुत से खाये होंगे।  पर क्या आपने कभी टमाटर का आचार बनाया या फिर खाया है ? ये बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।  इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसको पूरे साल भर तक स्टोर करके रखा जा सकता है। आज हम आपको इसी…

    Spread the love
  • |

    Chefshipra: बेसन के गट्टे की सब्ज़ी बनाने की सरल रेसिपी

    आज हम आपको स्वादिष्ट बेसन के गट्टे (besan ke gatte) की सब्ज़ी बनाने की सरल रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसको खाकर सब उंगलियां चाटते रह जायेंगे। सामग्री (4 लोगों के लिए) गट्टे बनाने के लिए: बेसन – 1 कप अजवाइन – ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच हल्दी – ¼…

    Spread the love