
यूँ तो मैग्गी युवाओं को बहुत पसंद है। पर आज हम आपको स्वादिष्ट सूपी मैग्गी (Soupy Maggi) बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं।
सामग्री (Ingredients):
- मैगी नूडल्स – 1 पैकेट
- मैगी मसाला – 1 पैकेट
- पानी – 1½ से 2 कप (जितना सूपी चाहिए)
- प्याज़ – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
- टमाटर – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी, वैकल्पिक)
- अदरक – ½ छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- सब्ज़ियाँ – ¼ कप (गाजर, मटर, शिमला मिर्च – वैकल्पिक)
- तेल या मक्खन – 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया – सजाने के लिए
बनाने की विधि (Method):
- सबसे पहले एक कढ़ाही या पैन को गैस पर रखें और उसमें तेल या मक्खन गरम करें।
- गरम तेल में अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लें।
- अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- इसके बाद टमाटर और सभी सब्ज़ियाँ डालकर 1–2 मिनट तक पकाएँ।
- अब इसमें 1½ से 2 कप पानी डालें और पानी को उबाल आने दें।
- पानी में उबाल आने पर मैगी नूडल्स को तोड़कर डालें और साथ में मैगी मसाला भी मिला दें।
- धीमी आंच पर 2–3 मिनट तक पकाएँ, बीच-बीच में चलाते रहें ताकि नूडल्स अच्छी तरह गल जाएँ।
- अगर ज्यादा सूपी चाहिए तो थोड़ा और गरम पानी मिला सकते हैं।
- गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें।
परोसने का तरीका:
गरमा-गरम सूपी मैगी को कटोरी में निकालें और शाम की भूख या हल्की ठंड में आनंद लें।
टिप: आप स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा सा काली मिर्च या चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं।
यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।






