सकटचौथ स्पेशल: पुए (मीठी पूरी) बनाने की सरल विधि

सकट के त्यौहार पर हिन्दुओं में पूजा के लिए पुए या मीठी पूरी बनायी जाती है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है। गुड़ की बने होने के कारण ये स्वास्थय के लिए भी लाभदायक है। इसे कई घरों बांटा भी जाता है। तो आइये जानते है पूए बनाने की सरल विधि।

विधि:

एक पैन में गुड़ के महीन टुकड़े या चूरा डालें। अब इसमें गुड़ घुलने भर का पानी डालें। गैस पर मध्यम आंच पर चढ़ा दें और चलते रहें। इसे गुड़ घुलने तक लगातार चलाते रहें वरना गुड़ चिपक जायेगा। गुड़ घुलने के बाद गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने को रख दें।

एक बाउल में आटा लें और इसे पिघले हुए गुड़ के साथ आटा कड़ा गूंध लें। ध्यान रहे की पानी का प्रयोग नहीं करना है। गुड़ के अनुसार आटा कम ज्यादा कर सकते हैं। एक पैन में तेल गर्म करने को रख दें। आटे की छोटी लोई लेकर पूरी के आकार में बेल लें। गर्म तेल में इसे मध्यम आंच पर सकें। इसे पलटते समय विशेष ध्यान दें अन्यथा ये टूट सकते हैं। सभी लोईयों को एक साथ बेल कर न रखें वरना हवा लगने से ये टूटने लगती है और फूलते भी नहीं है।

सुनेहरा होने तक डीप फ्राई करें। कलछी की सहायता से धीरे से निकल कर किचन टॉवल पर रखें। ठंडी होने पर ये पूरी थोड़ी सख्त हो जाएगी। तैयार है आपकी पूजा के लिए पुए या मीठी पूरी।



सामग्री:

गेहूं का आटा: 2 कप

गुड़:               1/2 कप

तेल:               तलने के लिए

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    आलू की पूरी बनाने की सरल विधि

    पूरी तो हर किसी उम्र के लोग पसंद करते हैं पर अगर ये आलू पूरी हो तो क्या कहना। आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। विधि सबसे पहले उबले आलू को मैश कर लें। एक बाउल में आटा, आलू व सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें 2 छोटे चम्मच…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट मशरुम चिली बनाने की सरल विधि

    मशरुम चिली एक ऐसी डिश है जिसे बच्चे और युवा वर्ग के लोग बहुत ही जयादा पसंद करते है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसका स्वाद बहुत ही जयादा अच्छा होता है। तो आइये जानते है झटपट मशरुम चिली बनाने की सरल विधि। सामग्री मशरुम                         250 ग्राम प्याज                           1 मध्यम(चौकोर…

    Spread the love
  • लज़ीज़ मशरूम मटर की सब्जी

    सर्दियों के मौसम में अगर मशरूम मटर की सब्जी और गरमा गर्म नान खाने को मिल जाए तो क्या बात है। आज हम आपको बताने जा रहें लज़ीज़ मशरूम मटर बनाने की सरल विधि। विधि तेज़ गर्म पानी में मशरूम के टुकड़े काट कर डालें। उसको ढक कर 35-40 मिनट्स के लिए छोड़ दें। ऐसा…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट पनीर चने का सलाद बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको पनीर चना सलाद बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये खाने में तो टेस्टी होता ही है साथ ही पौष्टिक भी बहुत होता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री काबुली चना         1 कप (रात भर भीगा हुआ) पनीर              200 ग्राम (छोटे टुकड़ों में कट…

    Spread the love
  • |

    व्रत में खाएं और खिलाएं साबूदाना की खिचड़ी

    अक्सर लोग परेशान रहते हैं कि व्रत में आखिर क्या खा सकते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत में बनाने के लिए स्वादिष्ट साबूदाना की खिचड़ी। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी। सामग्री: साबूदाना – 1 कप मूंगफली – 1/2 कप (भुनी हुई और दरदरी पिसी हुई) आलू – 1 (उबला और छोटे…

    Spread the love
  • मटर का चिड़वा बनाने की सरल विधि

    शाम के नाश्ते में अक्सर यही सोचते हैं की क्या बनाया जाए। आज हम आपको एक ऐसे स्नैक के बारे में बताने जा रहे है जिसे बनाना बहुत ही आसान है। इस स्नैक का नाम है मटर का चिड़वा। आइये जाने इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री तेल                            2 बड़े चम्मच चिड़वा पतला वाला     150…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *