|

सर्दियों में बनाये गुड़ की चाय

gud ki chai, tea recipe by chefshirpa #chefshipra

सर्दियों के मौसम में चाय तो सभी पीते हैं। आज हम आपको बताने जा रहें है गुड़ की चाय की रेसिपी। यह बहुत ही लाभदायक होती है।

सामग्री (दो कप चाय के लिए)

दूध 1 कप

पानी 1 कप

चाय पत्ती 1 छोटा चम्मच

गुड़ 3 छोटे चम्मच

छोटी इलायची 2

अदरक 1 छोटा चम्मच घिसी हुई

तुलसी पत्ती 3-4

विधि

सबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म करें। उबाल आने पर उसमे चाय की पत्ती, अदरक, इलायची, तुलसी पत्ती और गुड़ को डालकर अच्छी तरह से उबाल आने दे। एक उबाल आने पर गैस को धीमा करें और पैन को ढक कर 2 से 3 मिनट्स तक पकने दे। ऐसा करने से सभी मसालों को स्वाद अच्छे से चाय में आ जायेगा।

अब एक दूसरे पतीले में दूध को उबाल लगा ले। दूध उबल जाने के बाद दोनों गैस को बंद कर दे और इस दूध को चाय में धीरे धीरे से डाले। धयान रखे कि एक साथ दूध डालने पर दूध फट सकता है इसलिए इसे धीरे धीरे से ही मिलाये।

तैयार है गुड़ की गर्मागर्म चाय।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • आइये जाने कुछ उपयोगी किचन टिप्स

    गृहणियों का ज्यादातर समय किचन में ही गुजरता है। आज हम आपको कुछ ऐसे किचन टिप्स बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही उपयोगी हैं। ये आपके लिए बड़े ही मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन किचन टिप्स के बारे में। चीनी को चीटियों से बचने के लिए उसमे लौंग को डाल…

    Spread the love
  • |

    होली स्पेशल : शक्कर पारे बनाने की सरल विधि

    होली पकवानो में एक पकवान का नाम है शकरपारे। इसे बच्चे और बड़े दोनों ही बड़ा पसंद करते हैं। ये खाने में स्वादिष्ट तो होते ही हैं साथ ही बनाने में भी आसान होते हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री मैदा                                          2 कप चीनी                                         2 कप पानी                                        …

    Spread the love
  • तीज स्पेशल मिठाई घेवर की रेसिपी

    आवश्यक सामग्री: घेवर के लिए: मैदा – 2 कप ठंडा दूध – 1/2 कप ठंडा पानी – लगभग 1.5 कप (जरूरत अनुसार) देसी घी – 1/2 कप (पिघला हुआ) बर्फ के टुकड़े – 2-3 बेकिंग पाउडर – 1/4 चम्मच घी या रिफाइंड – तलने के लिए चाशनी के लिए: चीनी – 1.5 कप पानी –…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट सूजी की मीठी पूरी बनाने की सरल विधि

    विधि : एक बाउल में सूजी लें। अब उसमे 2 बड़े चम्मच गर्म तेल डालें। इससे पूरी फूली और करारी बनेंगी। इसे अच्छे से मिलाने के बाद इसमें दही और नमक को डालकर  फिर से अच्छी तरह से मिला लें। अब जरुरत के अनुसार पानी मिलाकर अच्छी तरह से आटे की तरह गूंध लें।  15…

    Spread the love
  • |

    चिकन बिरयानी बनाने की रेसिपी

    चिकन बिरयानी का नाम सुनकर लोगों के मुँह में पानी आ जाता है। आज हम आपको चिकन बिरयानी की रेसिपी बताने जा रहे है। सामग्री: चिकन मैरिनेशन के लिए: चिकन – 500 ग्राम दही – 1/2 कप अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच गरम मसाला…

    Spread the love
  • |

    पोहा कटलेट

        नाश्ते में आप सभी ने पोहा तो कई बार बनाया होगा परंतु आज हम आपके साथ फोन एक नई रेसिपी साझा करने जा रहे है जो है पोहा कटलेट। इसे बनाना बहुत ही आसान है। तो आइए जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री पोहा 1 कप पानी 1/2 कप दही 1…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *